पठानकोट: पहाड़ो पर बिछी सफेद चादर का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। जिस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दम पारा गिरने की वजह से जहां ठंड में बढ़ोतरी हुई है।वही इस सर्दी की वजह से सिविल अस्पताल की ओपीडी में भी इजाफा देखने को मिल रहा है और इस ठंड के बढ़ने की वजह से बी.पी ओर एसत्मा के मरीजो की गिनती बड़ी है जिस वजह से क्रोना माहमारी की वजह से सिविल अस्पताल प्रशासन की चिंताएं बड़ी हुई है और अस्पताल प्रशासन की तरफ से लोगो को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
इस सबंधी जब अस्पताल प्रबंधन से बार कि गई तो उन्होंने कहा कि एकदम से जो मौसम का मिजाज बदला है उस वजह से अस्पताल में एसत्मा ओर ब्लड प्रैशर के मरीजो में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा हमारी तरफ से लोगो को अपील है लोग इस सर्दी के मौसम पूरी एहतियात रखे और खास कर जो बुजुर्ग है वो अपने आप को पूरी तरह ढक कर रखे ताकि सर्दी से बचाव किया जा सके।