नई दिल्ली : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश मेंदेश में कोविड-19 के एक दिन में 44,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 85,62,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91,39,865 हो गए हैं. वहीं 511 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,33,738 हो गई।
वही कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा करने वाले हैं। यह जानकारी सूत्रों से मिली है। सूत्रों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री राज्यों में वैक्सीन कार्यक्रम के रोलआउट पर चर्चा करेंगे।पीएम मोदी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे
प्रमुख राज्यों में कोरोना के हालात:
दिल्ली पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 6746 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5।29 लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 121 मरीजों की मौत हुई है। यह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की वजह से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8391 हो गया है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5753 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके अलावा 4060 और लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं 50 और लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। राज्य में अब तक 17,80,208 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 2557 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 2187 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं 35 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 5,26,780 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 2557 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 2187 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं 35 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 5,26,780 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3591 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 3726 मरीज रिकवर हुए हैं। वहीं 49 कोरोना मरीजों की जान गई है। बंगाल में अब तक 4,56,361 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटों में 385 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 606 मरीज रिकवर हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुए है। इसके अलावा अब तक राज्य में 2,30,632 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।