अपने दुश्मनों पर अब भारत आसानी से नज़र रख सकेगा। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों पर नजर रखने के लिए Indian Army को जल्द ही इजराइल से अपडेटेड Heron Drone मिलने वाला है। भारत को ये Drone पहले ही मिलने वाले थे लेकिन Corona महामारी की वजह से देरी हुई है लेकिन अब समय आ गया है जब इजराइल से भारत को चार Drone मिलने जा रहे हैं। बता दें कि Heron Drone की खासियत यह है कि यह लगातार दो दिनों से अधिक समय तक उड़ान भर सकता है और 10 हजार मीटर की ऊंचाई से टोल लेने में सक्षम है।

ख़बरों के मुताबिक भारत को जल्द मिलने वाले चार Drone मौजूदा Heron की तुलना में अधिक उन्नत हैं और उनकी एंटी-जैमिंग क्षमता पिछले एडिशन के मुकाबले काफी बेहतर है। इन ड्रोनों की PM Modi की नेतृत्व वाली सरकार की ओर से रक्षा बलों को दी गई आपतकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत की जा रही है। सेना को आपताकालीन वित्तीय मदद के रूप में 500 करोड़ रुपए दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल वो उपकरण और सिस्टम खरीदने में कर सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में Indian Army उन हथियारों को हासिल करने में जुटी हुई है जो कि चीन के साथ चल रहे संघर्ष में उनकी मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: CM Yogi ने किया इन लोगों के मुफ्त इलाज कराने का फैसला

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है