Piyush Goyal का दावा, छात्र जिस क्षेत्र में भी पढ़ेंगे उसमें वह अधिक सक्रियता के साथ आगे बढ़ेंगे

बेरोज़गारी के बढ़ते मामले कहीं न कहीं सिस्टम की ख़राबी को ज़ाहिर करते हैं। छात्रों को बेहतर बनाया जा सके इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है। Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal ने शुक्रवार को कहा कि देश की National Education Policy Innovation, Entrepreneurship and Skill Development पर केन्द्रित है। इससे भारत दुनिया की ज्ञान की राजधानी के तौर पर बनकर उभरेगा।

Piyush Goyal ने कहा कि इस नीति के तहत Students जिस क्षेत्र में भी पढ़ाई करेंगे उसमें वह अधिक Creative और Active के साथ आगे बढ़ेंगे।

आपको भी लेनी है United States Citizenship तो देना होगा ये…

Piyush Goyal ने कहा कि Indian Education System को ऐसा स्तर हासिल करना होगा जिसमें विकसित देशों के छात्र भी भारत में IIT और IIM के अलावा अन्य संस्थानों में भी अध्ययन के लिए आएं।

Piyush Goyal ने यहां फिक्की द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा, ”राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत Innovation, Entrepreneurship, Skill Development पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और इसमें शिक्षा के साथ ही ज्ञान के विस्तार का आग्रह, इस तरह की सोच और इस पर जोर से नई नीति से भारत दुनिया की विद्या राजधानी बन जाएगी।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है