ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रनों से शिकस्त दी। इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। 187 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई।
सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिये हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। वहीं तीसरे टी-20 में तीन विकेट चटकाने वाले मिशेल स्वेप्सन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया में जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया ने पहले दो टी20 मैच जीतने के बाद तीसरा और अंतिम मैच 12 रन से गंवा दिया। कंगारू टीम ने उसे यहां मैथ्यू वेड (80) और ग्लेन मैक्सवेल (54) की उम्दा पारियों की बदौलत 187 रन की चुनौती दी थी। टीम इंडिया ने इस टी20 सीरीज में भले ही 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया लेकिन वह कंगारुओं का सफाया नहीं कर पाई।