भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर मैच और टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड (58) और स्टीव स्मिथ (46) की पारियों के दम पर 194 रन बनाए। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 20 रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 195 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
शिखर धवन के अर्धशतक के बाद हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। धवन ने 52 रन बनाए, जबकि पंड्या ने 22 गेंदों पर 42 रन की विजयी पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 40 रन बनाए। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।