मेहनत करते रहिए, कब आपकी क़िस्मत का सितारा बुलंद हो जाए ये कोई नहीं बता सकता। एक तरफ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ज़िंदगी इस वक़्त जेल में बीत रही है तो वहीं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में Atishi Marlena का कद बढ़ गया है। मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय संभाल रहीं Atishi Marlena को अब वित्त और राजस्व मंत्रालय की भी ज़िम्मेदारी दी गई है।
Atishi Marlena पर पर्यटन जैसा विभाग भी है और अब वित्त और राजस्व मंत्रालय मिलने के बाद आतिशी केजरीवाल सरकार के उन मंत्रियों में शामिल हो गई हैं, जिनके पास सबसे ज़्यादा विभाग हैं। बता दें कि दो अतिरिक्त मंत्रालय आतिशी को देने का प्रस्ताव वाली फाइल एलजी को भेजी गई थी, जिसे अब मंज़ूरी मिल गई है।
जानें, केजरीवाल सरकार में हैं कुल कितने मंत्री
दिल्ली सरकार में अभी मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत 7 मंत्री हैं। इनमें इमरान हुसैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद, सौरभ भारद्वाज और Atishi Marlena कैबिनेट मंत्री के रूप में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भी कैबिनेट में थे, लेकिन जेल जाने के बाद दोनों ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली में कुल विधायकों की संख्या 70 है और किसी भी सरकार में कुल विधायकों के 10 प्रतिशत ही मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस हिसाब से दिल्ली सरकार में कुल 7 मंत्री ही हो सकते हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दी गई है। अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़ी फाइल एलजी विनय सक्सेना को भेजी गई थी, जिसे उन्होंने मंज़ूर कर लिया है। बता दें कि Atishi Marlena के पास अब कुल मिलाकर 11 विभाग हो गए हैं। उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग पहले से थे।
यह भी पढ़ें – Manipur : Rahul Gandhi पहुंचे मणिपुर, बीच रास्ते में पुलिस ने काफिले को रोका
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है