पाकिस्तान के पूर्व PM Imran Khan के लिए आज का दिन राहत लेकर आया। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को 18 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया। अब Imran Khan निचली अदालत में पेश हो सकेंगे।
निचली अदालत पूर्व PM Imran Khan के खिलाफ तोशखाना मामले की सुनवाई कर रही है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने आदेश पारित करते हुए सत्र अदालत और राजधानी पुलिस को इमरान खान को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।
कानूनी पेचीदगियों में उलझे Imran Khan तोशखाना मामले में गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और सैकड़ों समर्थकों से घिरे अपने ज़मान पार्क आवास के अंदर छिपे हुए हैं। बता दें कि तोशखाना मामले में पाकिस्तान की एक जिला अदालत ने Imran Khan के खिलाफ 28 फरवरी को गैर ज़मानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और इस्लामाबाद पुलिस को 18 मार्च को उन्हें अदालत में लाने का निर्देश दिया था।
बीते दिनों Imran Khan लाहौर के पॉश ज़मान पार्क इलाके में रहते हैं। यहां तोशाखाना मामले में मंगलवार को Imran Khan को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों की उनके समर्थकों के साथ झड़प हुई थी। खान समर्थक पुलिस को अपने नेता को गिरफ्तार करने से रोक रहे थे। इस दौरान झड़प में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें – 5 दिन और बढ़ी Manish Sisodia की रिमांड, ED ने कहा- अहम मोड़ पर है जांच
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है