अगर आपकी Coffee नहीं बनती होटल जैसी तो अपनाएं ये टिप्स

0
1080

सर्दी का मौसम हो या गर्मी का Coffee के दीवाने हमेशा ही इसे पीना चाहते हैं। अगर आप थक कर कहीं से घर आए हैं उस समय आपकी थकन दूर करने के लिए एक कप Coffee मिल जाय तो मज़ा आ जाता है लेकिन कई लोगों की यही शिकायत होती है कि उनकी Coffee बाज़ार की तरह नहीं बनती। अगर आपकी भी यही परेशानी है तो हम आपको बताते हैं कैसे बनाएं बाज़ार या होटल जैसी Coffee।

इस तरह बनाएंगे, तो Coffee बनेगी टेस्टी

सामग्री

  1. कॉफी पाउडर 1/2 चम्मच अच्छी किस्म का
  2. Milk – 300 ग्राम दूध
  3. Sugar – 4 चम्मच
  4. दूध की मलाई या cream
  5. Chocolate powder

इस तरह बनाएं मज़ेदार Coffee

  1. एक कप में गर्म दूध लें अब उसमे एक चम्मच कॉफी पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
  2. दूसरी तरफ एक बर्तन में दूध डालकर गैस पर रखें
  3. अब गैस पर रखे दूध में चीनी मिला लें।
  4. दूध को उबलने दे
  5. उबलने के बाद इसमें जो अलग से कप में Coffee powder मिलाया था उसे इसमें अच्छे से मिला दें।
  6. अब कप लें और उसमें मलाई या क्रीम डालें। बाद में बनाई हुई कॉफी को डालें।
  7. उसके ऊपर Chocolate powder डालें।

यह भी पढ़ें – नाश्ते में बनाइए हरे ‘मटर की कचौड़ी’ और रहिए हेल्दी

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है