Home Health बाहर हो रही हो बारिश तो ट्राई करें गर्मा-गर्म ‘Veg Spring Roll’

बाहर हो रही हो बारिश तो ट्राई करें गर्मा-गर्म ‘Veg Spring Roll’

0
Portion baked spring rolls with vegetables and rice on a plate, served with sauce.

बारिश का मौसम हो जाए तो लोगों को कुछ न कुछ बढ़िया खाने का दिल करने लगता है। चाइनीज खाने के शौकीन लोग ‘Spring rolls’ का नाम सुनते ही बेहद खुश हो जाते हैं। बच्चे हों या बड़े, Spring rolls हर किसी के फेवरेट होते हैं। Spring rolls की खासियत यह है कि यह घर में बनाने जितने मुश्किल लगते हैं असल में उतने ही आसान और खाने में स्वादिष्ट होते हैं।

सामग्री

  • मैदा – 2 कप
  • पत्तागोभी बारीक कटी – 1 कप
  • पनीर कसा हुआ – 1/2 कप
  • प्याज बारीक कटा – 1
  • शिमला मिर्च बारीक कटी – 1
  • सोया सॉस – 1 टी स्पून
  • हरी मिर्च कटी – 1
  • काली मिर्च पिसी – 1 चुटकी
  • बेकिंग पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल

इस तरह बनाएं ‘Veg Spring Roll’

  1. Veg Spring Roll बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें मैदा छानकर डालें।
  2. इस मैदे में बेकिंग सोड़ा मिला दें। अब पानी डालकर मैदे का पतला और चिकना घोल तैयार कर लें।
  3. अब इस घोल को लगभग एक घंटे के लिए ढककर रख दें।
  4. अब रोल के स्टफिंग बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तेल को मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रख दें।
  5. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बारीक कटा प्याज और हरी मिर्च डालकर लगभग 3 मिनट तक फ्राई करें।
  6. जब प्याज का रंग हल्का भूरा होने लगे तो इसमें बारीक कटे पत्तागोभी, कसा हुआ पनीर और बारीक कटी शिमला मिर्च को मिला दें।
  7. इस मिश्रण को लगभग 2 से 3 मिनट तक भूनें। इसके बाद इसमें सोया सॉस, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
  8. अब रोल के लिए आपकी स्टफिंग तैयार हो चुकी है।
  9. अब एक नॉनस्टिक तवे को धीमी आंच पर रखकर उसमें थोड़ा सा तेल डाल दें।
  10. इसके बाद अब एक चम्मच की मदद से मैदे का पतला घोल तवे पर डोसे की तरह फैला दें। जब घोल की ऊपरी सतह का रंग बदल जाए और यह तवे के किनारे छोड़ने लगे तो डोसे की तरह बनी मैदे की इस पपड़ी को प्लेट में निकालकर रख लें।
  11. इस तरह सारे घोल के रैपर तैयार कर लें।
  12. अब एक रैपर लेकर उस पर दो चम्मच तैयार स्टफिंग डालकर लंबाई में पतला फैला दें।
  13. अब रैपर से स्टफिंग को रोल करते हुए अपनी सीधी और उल्टी दोनों तरफ से इसे मोड़ दें। आखिर में ऊपर की ओर से भी रैपर को मोड़ते हुए उसका मुंह बंद कर दें।
  14. इसी तरह एक-एक कर सारे रैपर के Roll तैयार कर लें।
  15. इसके बाद इन Roll को तवे पर फ्राई कर लें।
  16. आप अगर ज्यादा ऑयली खाना पसंद करते हैं तो Rolls को Deep Fry भी कर सकते हैं।
  17. तैयार Veg Spring Roll को टोमेटो सॉस या फिर हरी चटनी के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें – Corona काल में Eye Care और इम्यूनिटी मज़बूत करने के लिए…

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Exit mobile version