ICC Rankings: Team India आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बनी नंबर-1 टीम

0
226

किसी भी खेल में उसके कप्तान का बेहद खास रोल होता है। खेल में हार जीत का जो भी नतीजा आता है उसका जवाब कप्तान को ही देना होता है। Team India में इस वक़्त Rohit Sharma की काफी तारीफ हो रही है। Team India ICC Test Ranking में नंबर-1 टीम बन गई है। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया।

15 फरवरी को टेस्ट टीम रैंकिंग अपडेट होते ही Team India नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है। Rohit Sharma टीम इंडिया की ऑल-फॉर्मेट कप्तान हैं। रोहित दुनिया के पहले ऐसे कप्तान हो गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 है। भारत एशिया की पहली ऐसी टीम है, जो एक समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पायदान पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाना है।

भारत ने टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 111 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि भारत के खाते में 115 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड 106 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ मौजूद है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जबकि पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है। छठे नंबर पर वेस्टइंडीज है, तो वहीं पाकिस्तान सातवें नंबर पर है। आठवें नंबर पर श्रीलंका, 9वें नंबर पर बांग्लादेश जबकि 10वें नंबर पर जिम्बाब्वे है। वनडे टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। टी20 टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर, जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रम से दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें – Jharkhand में महाशिवरात्रि पर बवाल,धारा 144 हुई लागू

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है