Bollywood में इन दिनों फिल्मों का बायकॉट किया जा रहा है। ऐसे में Salman Khan और Shah Rukh Khan की फ़िल्में क्या कमाल दिखाएंगी ये तो वक़्त ही बताएगा। इन सब के दौरान Salman Khan ने दुनियाभर में अपने फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज़ दिया है। इस सुपरस्टार ने अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ में अपने लुक का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस अनाउंसमेंट वीडियो को जारी की फिल्म से जुड़ी बाकी हस्तियों को टैग भी किया है।
Salman Khan ने 26 अगस्त को इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने की खुशी के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ की एक छोटी सी झलक देकर फैन्स का दिल जीत लिया था। अब Salman Khan ने फिल्म से अपने इस नए लुक में 59 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में Salman Khan को बाइक पर सवार होकर सुनसान इलाके में एंट्री करते हुए नज़र आ रहे हैं और फिर उनके सिग्नेचर ब्रेसलेट की झलक दिखाई जाती है। वीडियो में ग्लासिस चढ़ाए Salman Khan का राउडी रफ एंड टफ लुक बेहद शानदार नज़र आ रहा है।
इस टीजर वीडियो को Salman Khan ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’। उनके प्रोडक्शन हाउस, Salman Khan फिल्म्स ने भी इस वीडियो को साझा किया, जिसमें लिखा गया है कि अभी तो बस शुरुआत है। इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के बाद से फिल्म अपने टाइटल और कास्ट को लेकर कई तरह की अटकलों लगाई जा रहीं थी। लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट और टाइटल को लेकर Salman Khan ने पोस्ट में ही सभी अटकलों को साफ कर दिया है। टीजर के जरिए फिल्म की घोषणा करना Salman Khan का ही आइडिया था। सुपरस्टार हाल ही में अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ लद्दाख में थे और इस अनाउंसमेंट वीडियो को भी उसी शेड्यूल में शूट किया गया था।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan@VenkyMama @hegdepooja @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @farhad_samji @ShamiraahN @RaviBasrur @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/odwrPWmlXN
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 5, 2022
Salman Khan वीडियो में एक क्रूजर मोटरसाइकिल की राइड लेते हुए और लद्दाख वैली में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेडमार्क सनग्लासेस के साथ Salman Khan का लॉन्ग हेयर लुक उनके सस्पेंस से भरे किरदार के लिए और उत्सुकता बढ़ाता नज़र आ रहा है। Salman Khan फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और इमोशन जैसे फैक्टर्स के होने का दावा भी किया गया है।
यह भी पढ़ें – Rishi Sunak का सपना टूटा, Liz Truss होंगी Britain की नई PM
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है