जानें, किस तारीख़ में Release होगी राजकुमार राव की ‘Roohi’

Corona काल के बाद अब दर्शकों को Horror-comedy film ‘Roohi’ देखने को मिलेगी। सिनेमाघरों में फ़िल्मों की रिलीज़ का सिलसिला धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है। अब जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की Horror-comedy film ‘Roohi’ की रिलीज़ कन्फ़र्म हो गयी है। फ़िल्म अगले महीने 11 तारीख़ को रिलीज़ की जा रही है।

Roohi 11 मार्च को महा शिवरात्रि के मौक़े पर Mid-week में रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म को 4 दिन का लम्बा ओपनिंग वीकेंड मिलेगा।

Roohi का नाम पहले रूही आफ़ज़ा था। रूही का एलान 2019 में किया गया था। फ़िल्म पिछले साल जून में रिलीज़ होने वाली थी, मगर पैनडेमिक में सिनेमाघर बंद होने से फ़िल्म की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी थी। Roohi, बॉलीवुड में Horror-comedy films की परम्परा को आगे बढ़ा रही है। 2018 में रिलीज़ हुई स्त्री ने बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। फ़िल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी ने मुख्य किरदार निभाये थे। स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था।

Roohi में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा Varun Sharma, Pankaj Tripathi, Alex Onel, Seema Pahwa, Aamna Sharif और रोनित रॉय अहम किरदारों में दिखेंगे। जाह्नवी कपूर 2018 में धड़क से डेब्यू के बाद अब बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। जाह्नवी की पिछली फ़िल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी गयी थी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फ़िल्म घोस्ट स्टोरीज़ में भी जाह्नवी नज़र आयी थीं।

Jahnavi Kapoor ने रिलीज़ की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा- इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। सिनेमाघरों में जादू लौट रहा है। फ़िल्म 11 मार्च को रिलीज़ हो रही है। रूही का निर्माण Jio studios और दिनेश विजन की कम्पनी मैडॉक फ़िल्म्स और मृगदीप सिंह लाम्बा ने किया है। दिनेश विजन इससे पहले स्त्री जैसे सफल और सराही गयी Horror-comedy film स्त्री बना चुके हैं। फ़िल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है। फ़िल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ किया जाएगा। टीज़र से लगता है कि इसकी कहानी एक रूह की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है।

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor की ड्राइविंग से घबराए टीम मेंबर्स बोले- ‘हमें बचाओ,…

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है