दिल्ली पुलिस अधिकारियों से मिले गृह मंत्री, पूरी टीम को दी सफलता पर बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान ही गृह मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स को पुरूस्कार भी बांटे। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, कोरोना महामारी के दौरान पुलिस ने जिस प्रकार चुनौतियों का सामना किया वह तारीफ के काबिल है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की पूरी टीम को बधाई। 2020 सभी के लिए कई चुनौतियां लाया लेकिन दिल्ली पुलिस हर वक्त जनता के साथ खड़ी रही। दिल्ली हिंसा के दौरान कानून व्यवस्था का ध्यान रखना, लॉकडाउन की गइडलाइन का पालन कराना, प्रवासी रोजगारों को घर भेजने से लेकर किसान आंदोलन को शांतिपूर्वक मैनेज करने तक दिल्ली पुलिस ने हर चुनौती का डटकर सामना किया है जिससे जनता का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत हो गया है।
अमेरिका में फिर ‘ट्रंप VS बाइडेन’
इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने प्लाजमा डोनर से भी मुलाकात की और प्लाजमा डोनेशन से जुड़ा एक एप भी लॉन्च किया। वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस. एन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस बल में इस्तमाल होने वाली तकनीक में समय के साथ बदलाव होना चाहिए। इस बदलाव को लाने के लिए एक पुलिस टेक्नोलॉजी सेल का गठन किया गया है जो पुलिस के कामकाज के लिए विभिन्न तकनीक के आयात, इस्तेमाल और समयानुसार वृद्धि के लिए काम करेगी।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं