Hina Khan ने उमराह के दौरान पोस्ट की तस्वीरें, ट्रोल बोले- ‘यह मालदीव नहीं है, शेम ऑन यू’

0
226

आज कल वक़्त बदल चुका है। सोशल मीडिया का ऐसा क्रेज़ है कि लोग इबादत करते हुए भी फोटो क्लिक करवाना नहीं भूलते। टीवी एक्ट्रेस Hina Khan अभी मदीना में हैं। वह कुछ दिन पहले अपने पहले उमराह के लिए मुंबई से मदीने रवाना हो गई थीं। सऊदी अरब में घूमने के दौरान Hina Khan अपनी हर एक्टिविटी से फैंस को लगातार रूबरू करा रही हैं।

एक तरफ जहां फैंस Hina Khan के लगातार तस्वीरें शेयर करते रहने से खुश हैं वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिनके लिए Hina Khan को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। हिना खान पोस्ट की गई तस्वीरों में लाइट पर्पल कलर का अबाया पहने एक मस्जिद के आसपास फोटो के लिए पोज़ करती नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, “इबादत का रुख मक्का है, मोहब्बत का रुख मदीना है।”

इन्हीं तस्वीरों के लिए Hina Khan को ट्रोल किया गया है। एक शख्स ने लिखा, “इस जगह की इज्जत करो।” एक यूजर ने लिखा, “मालदीव्स, बाली, लंदन, न्यूयॉर्क अब पुराने हो चुके हैं। लोग अब मक्का, मदीना, वैष्णोदेवी और गोल्डन टेंपल जैसी जगहों पर फोटोशूट के लिए जा रहे हैं।” हिना खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “अरे यार आप लोग उमराह के लिए जाते हो या फोटोशूट के लिए।” एक यूजर ने कमेंट किया, “शेम ऑन यू हिना। एक सेलेब्रिटी होने के नाते कम से कम आप में थोड़ी सेंस ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी होनी चाहिए। यह एक फोटोशूट जैसा ज्यादा लग रहा है। यह हमारा पवित्र स्थल है।”

यह भी पढ़ें – सांसदी जाने के बाद Rahul Gandhi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा – माफी नहीं मांगूगा…

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है