Himachal Pradesh चुनाव का परिणाम आते ही CM के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने Himachal Pradesh के सीएम के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम की मंजूरी दे दी है। उनके नाम की घोषणा आज शाम तक अन्य नेताओं से चर्चा के बाद की जाएगी। Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री की रेस में सुखविंदर सिंह समेत कई नाम शामिल थे। इसके अलावा, Congress हिमाचल में डिप्टी सीएम भी बना सकती है। डिप्टी सीएम की रेस में मुकेश अग्निहोत्री और विक्रमादित्य सिंह आगे चल रहे हैं।
Congress आलाकमान द्वारा मंजूरी दिए जाने के सवाल पर सुखविंदर ने कहा कि वे हाईकमान के फैसले से अवगत नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”मैं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जा रहा हूं, जोकि शाम पांच बजे हो रही है। मैं हाईकमान के फैसले से अब तक अवगत नहीं हूं।”
मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह भी खुद के सीएम पद की रेस में होने के संकेत दे रही थीं, लेकिन सूत्रों की मानें तो हिमाचल के 40 विधायकों में से ज्यादा का समर्थन सुक्खू को हासिल था। सुक्खू को कम-से-कम 25 विधायकों का समर्थन हासिल है। सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम सामने आने के बाद प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। शिमला के एक होटल के बाहर कई समर्थकों ने नारेबाजी की है।
सुक्खू खुद अब तक मुख्यमंत्री की रेस से खुद को बाहर बताते रहे हैं। शनिवार दोपहर को सुक्खू ने कहा था कि मैं कभी भी दौड़ में नहीं था-न तो आज और न ही भविष्य में। मैं एक कांग्रेस कार्यकर्ता हूं और मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। मैंने कभी किसी पद की इच्छा नहीं की। Congress ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया और उनके आदेश का पालन करना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा, ”हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सबसे स्थिर सरकार होगी। 40 विधायक चुने गए और 3 अन्य विधायकों ने अपना समर्थन देने का वादा किया है। हम 43 विधायक हैं। कांग्रेस से कोई नहीं टूटेगा। आने वाले समय में छह से सात विधायक बीजेपी के Congress में आ सकते हैं।”
यह भी पढ़ें – Gujarat में मिली हार पर बोले Bhagwant Mann – ‘कोहली भी हर मैच में शतक नहीं लगा पाते’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है