Hemant Soren ने दी जनता को सलाह – ‘अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाए’

0
203

इंसान अपनी मेहनत की कमाई बैंक में इसलिए रखता है जिससे उसका पैसा सुरक्षित रहे वहीं बैंक में अब पैसा सुरक्षित नहीं है। कुछ ऐसा ही झारखंड के CM Hemant Soren ने जनता को बताया है। रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए CM Hemant Soren अजीबो-गरीब बयान दिया। मुख्यमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि अपना पैसा जमीन में गाड़ दो लेकिन बैंक में मत रखो।

CM Hemant Soren कि आज भरोसा नहीं है कि कौन सा बैंक कब डूब जाए। CM Soren ने कहा कि आजाद भारत का सबसे बड़ा पैसे का घोटाला मोदी सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाए। कहा कि बैंक वालों का हाथ-पांव कांप रहा है।

CM Hemant Soren ने कहा कि मैंने शुरू से गांव-देहात के किसान और मजदूरों से कहा था कि आपलोग अपना पैसा बैंक में मत रखिए। आजकल बैंक लगातार डूब रहा है। मैंने लोगों से कहा कि प्लास्टिक में भरकर पैसा जमीन में गाड़ दो लेकिन बैंक में पैसा मत रखो। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि बैंक वाले आपका पैसा कब लेकर गायब हो जाएंगे पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे बूढ़े-बुजुर्गों ने यही काम किया था। बक्सा के नीचे, कपड़ा के अंदर और चावल के बोरे में पैसा रख देते थे। कम से कम जितना रखते थे उतना मिल तो जाता था। आज तो वह भी नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें – Gujarat Budget : बजट में कई बड़े ऐलान,10 लाख का बीमा, 2 मुफ्त सिलेंडर और मकान

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है