मौसम ने ली करवट, Delhi-NCR में हुई झमाझम Baarish

0
429

कई दिनों की गर्मी और उमस के बाद दिल्ली में बुधवार(20 जुलाई) को मौसम ने करवट ली। Delhi-NCR के कई इलाकों में Baarish हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी करते हुए मूसलाधार Baarish की संभावना जताई थी।

आज तेज Baarish की वजह से अधिकतम व न्यूनतम पारे में भी कमी आने की संभावना है। Delhi में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो-तीन दिन में मानसून की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है।

Delhi में जून के अपेक्षाकृत शुष्क रहने के बाद, जुलाई में अभी तक 165.1 मिमी Baarish दर्ज की गई है, जबकि जुलाई में सामान्य तौर पर 126.9 मिमी Baarish होती है। आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है। ये अलर्ट क्रमश: ‘ग्रीन अलर्ट’ (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो अलर्ट’ (स्थिति पर नजर रखें), ‘ऑरेंज अलर्ट’ (स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘रेड अलर्ट’ (स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं) हैं।

यह भी पढ़ें – विरोध के बीच Ranil Wickremesinghe चुनाव जीतकर बने Sri Lanka के नए राष्ट्रपति

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है