पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेहत योजना का कार्यक्रम रखा। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM  जय सेहत योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा।

आपको बता दें, कार्यक्रम में लाभार्थियों को ई गोल्डन कार्ड भी दिए गए है। पहला कार्ड जम्मू की प्रियंका संधू को मिला है। पीएम मोदी ने योजना का फायदा लेने वालों से बात की। उन्होंने कहा कि आज मुझे जम्मू-कश्मीर के दो लाभार्थियों से उनके अनुभव सुनने का मौका मिला। जिनके लिए हम काम करते हैं, उनसे संतोष के स्वर मिलते हैं तो गरीबों के लिए और मेहनत के लिए ये शब्द काफी ताकत देते हैं। आप लोगों की बातें सुनकर काफी अच्छा लगा। सभी सुविधाएं हर लोगों तक पहुंचें, यही हमारी सरकार का कमिटमेंट है।मोदी ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। यहां के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। यहां के लोगों के लिए ये कदम उठाते देख मुझे काफी खुशी हो रही है। एलजी मनोज सिन्हा और उनकी टीम को बहुत बधाई।

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है