R Madhavan ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिखायीं अपनी फ़िल्म ‘रॉकेट्री’ की क्लिप्स, बताया कैसा था पीएम का रिएक्शन
नई दिल्ली
R Madhavan की फ़िल्म ‘रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया में जमकर सराहा गया। अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने माधवन के डायरेक्टोरियल डेब्यू की जमकर तारीफ़ की। अब माधवन ने खुलासा किया कि कुछ वक़्त पहले उन्होंने अपनी फ़िल्म के कुछ हिस्से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाये थे, जिससे वो काफ़ी प्रभावित हुए।
Whatsapp पर नंबर सेव किए बिना ऐसे भेजें किसी को भी…
रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट, रॉकेट साइंटिस्ट नाम्बी नारायणन की बायोपिक फ़िल्म है। सोमवार को माधवन ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की, जिसमें नाम्बी नारायणन और माधवन पीएम मोदी के साथ नज़र आ रहे हैं। माधवन ने इस तस्वीर के साथ लिखा- कछ हफ़्ते पहले, नाम्बी नारायण और मुझे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का सम्मान हासिल हुआ। हमने रॉकेट्री को लेकर बातचीत की। फ़िल्म की क्लिप्स देखकर पीएम की प्रतिक्रिया और नाम्बी जी के लिए उनकी फ़िक्र ने हमें बहुत प्रभावित किया और सम्मानित महूसस किया। इसके लिए शुक्रिया सर।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है