एक वक़्त था जब एक्टर Shah Rukh Khan अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस के चक्कर में परेशान थे वहीं अब बाज़ी उल्टी पड़ गई है। इस वक़्त Sameer Wankhede मुसीबत में घिरे हुए हैं। आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में उगाही के आरोपों में घिरे Sameer Wankhede की बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार (22 मई) को खिंचाई की।
अदालत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर और शाहरुख खान के बीच हुई चैट के मीडिया में लीक होने पर भी सवाल उठाया। अदालत ने Sameer Wankhede से पूछा कि क्या आपने ही मीडिया में उन चैट्स को लीक किया है। अदालत ने कहा कि जब यह मामला कोर्ट में लंबित है, तब भी इससे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर क्यों तैर रही हैं। हालांकि उच्च न्यायालय ने समीर वानखेड़े को राहत भी दी है कि उन्हें 8 जून तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
Sameer Wankhede पर आरोप है कि उन्होंने और उनके साथियों ने शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। यह मांग शाहरुख के बेटे को ड्रग्स केस से निकालने के एवज में करने का आरोप है। इस केस में सीबीआई ने 11 मई को Sameer Wankhede एवं अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वानखेड़े पर आपराधिक साजिश, उगाही के लिए धमकी देने का आरोप है।
अदालत ने सीबीआई को इस मामले में 3 जून तक जवाब दाखिल करने का वक्त दिया है। यही नहीं समीर वानखेड़े ने कहा कि मुझे बीते 4 दिनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। मैं पूरे मामले की जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर को दूंगा। उच्च न्यायालय ने समीर वानखेड़े से पूछा कि क्या लीक हुई वॉट्सऐप चैट्स के लिए आप ही जिम्मेदार हैं। लीक हुई चैट्स में दिखता है कि शाहरुख खान और वानखेड़े के बीच आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर बात हो रही है। इन चैट्स में शाहरुख खान अपील करते हैं कि उनके बेटे के साथ थोड़ा नरमी बरती जाए। हालांकि इस मामले में भी समीर वानखेड़े पर ही सवाल उठ रहे हैं।
इसकी वजह यह है कि आरोपी के परिवार से Sameer Wankhede का बात करना सर्विस रूल्स का उल्लंघन माना जा रहा है। वहीं अदालत में Sameer Wankhede के वकील ने कहा कि इस मामले में एक ईमानदारी अधिकारी को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वानखेड़े ने जब जांच में सहयोग की बात कही है, तब भी क्यों उनका उत्पीड़न हो रहा है। वहीं सीबीआई ने कहा कि Sameer Wankhede जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि इस मामले से जुड़े कई पहलुओं के बारे में वानखेड़े बताना नहीं चाहते। सीबीआई ने कहा कि वानखेड़े ने ही शाहरुख के साथ अपनी बातचीत के चैट्स को वायरल किया है।
यह भी पढ़ें – Delhi Weather Updates : चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, इस दिन हो सकती है हल्की बारिश
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है