देश में एक बार फिर से Corona virus ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij दोबारा Corona संक्रमित हो गए हैं। बुधवार(22 जून) को उन्होंने अपने Covid Positive होने की जानकारी दी। 69 साल के Anil Vij ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपनी Corona जांच करवा लें और रिपोर्ट आने तक ख़ुद को आइसोलेट कर लें।’
Anil Vij पहली बार पांच दिसंबर 2020 को Corona संक्रमित हुए थे। इससे दो हफ्ते पहले 20 नवंबर को उन्हें कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के तहत पहली डोज लगाई गई थी। वह करीब एक महीने तक अंबाला, रोहतक और गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती रहे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बावजूद कई स्वास्थ्य समस्याओं और पोस्ट Covid लक्षणों ने मंत्री के स्वास्थ्य को काफी हद तक प्रभावित किया।
Anil Vij मंगलवार को अंबाला छावनी में जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे और बाद में उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया था। डॉक्टरों ने कहा कि सुबह उसका नमूना लिया गया। उन्होंने शरीर में कुछ लक्षण विकसित होने की शिकायत की थी। उसी दिन आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में उनकी रिपोर्ट Corona पॉजिटिव आई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें हल्का बुखार, गले में खराश और खांसी है। वह स्थिर है और वर्तमान में घर पर आइसोलेट हैं। स्टाफ की सैंपलिंग की जा रही है।’
यह भी पढ़ें – कोच बनकर Ghoomar में कमाल दिखाएंगे Abhishek Bachchan
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है