Hajj 2023: नई नीति मुताबिक 50 हजार रुपये सस्ती होगी हज यात्रा, नहीं देनी होगी फॉर्म की फीस

0
279

Hajj पर जाना तो सभी चाहते हैं लेकिन यात्रा का खर्चा इतना ज़्यादा होता है कि आम इंसान खर्चा देखकर अपना मन मार लेता है। केंद्र सरकार ने नई हज नीति में कई बदलाव किए हैं। इस बार Hajj के लिए आवेदन फॉर्म के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। Hajj खर्च में भी करीब पचास हजार रुपये की कमी आने की उम्मीद है। ऐसा होने पर शायद काफी लोग इस बार हज पर जाने के बारे में सोचेंगे।

इस Hajj यात्रा के लिए विमान सेवाएं 25 शहरों से संचालित होगी। हर यात्री को खुद अपना प्रस्थान स्थल चुनने का अधिकार होगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, नई नीति के तहत पहली बार प्रति यात्री Hajj पैकेज में करीब 50 हजार रुपये की कमी आएगी।

मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, Hajj यात्रा के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क होंगे। अभी तक आवेदन करने वालों को फॉर्म के लिए तीन सौ रुपए चुकाने पड़ते थे। सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों का हजयात्रा के लिए चयन होगा, उन्हें प्रक्रिया से संबंधित कुछ शुल्क देने होंगे। बता दें कि इस साल भारत से एक लाख 75 हजार लोग हजयात्रा पर जाएंगे। इनमें से 80 फीसदी यात्रा Hajj कमेटी और बीस प्रतिशत निजी टूर ऑपरेटर के जरिए जाएंगे।

इस बार Hajj के लिए महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी। 45 वर्ष से अधिक उम्र की कोई महिला ‘मेहरम’ (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के बिना आवेदन करती है, तो उसे Hajj पर जाने की अनुमति होगी। पहले महिलाओं को मेहरम नहीं होने की स्थिति में समूह में जाने की अनुमति थी।

सूत्रों ने बताया कि इस साल हज यात्रा के प्रस्थान स्थलों (इम्बारकेशन प्वाइंट्स) में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, श्रीनगर, रांची, गया, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, कोच्चि, अहमदाबाद, लखनऊ, कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल हैं। यात्री को खुद अपना प्रस्थान स्थल चुनने की आजादी होगी। फॉर्म में उसे दो प्रस्थान स्थलों को चुनना होगा। अभी तक यात्रियों के पास यह विकल्प नहीं था।

यह भी पढ़ें – Kiara Advani की शादी में एंजॉय कर रही हैं Juhi Chawla, शेयर की फोटो

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है