महाभारत में शकुनी बने Gufi Paintal ने दुनिया को कहा अलविदा

0
192

टीवी पर न जाने कितने ही शो आते हैं वहीं कुछ ऐसे शो होते हैं जिन्हें हमेशा ही याद रखा जाता है। एक शो या सीरियल बनता है उसके किरदारों से। किरदार अच्छा है तो आपको हमेशा तारीफ मिलेगी वहीं अगर किरदार बुरा है तो न जाने कितने ही दर्शक आपको गालियां दे डालते हैं। कुछ ऐसी ही गालियां खाने वाले और बीआर चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ में शकुनी मामा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता Gufi Paintal का सोमवार (5 जून) को निधन हो गया। वह उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

Gufi Paintal 79 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा, ‘गहरे दुख के साथ हम अपने पिता गुफी पेंटल (शकुनी मामा) के निधन की सूचना देते हैं। आज सुबह उनका निधन हो गया।’ Gufi Paintal के निधन के बाद उनके भतीजे हितेन पेंटल ने कहा कि ‘बेहद दुखद है कि वह अब हमारे बीच नहीं है। अस्पताल में सुबह करीब 9 बजे उनका निधन हो गया।’ बता दें कि Gufi Paintal अपने पीछे बेटे, बहू और एक पोते को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार अंधेरी में आज शाम 4 बजे किया गया।

1969 में Gufi Paintal मुंबई पहुंचे। उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे। फिर उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल में एक्टिंग की। Gufi Paintal ने ‘श्री चैतन्य महाप्रभु’ नाम की एक फिल्म भी डायरेक्ट की थी। गुफी पेंटल ने 80 के दशक में ‘सुहाग’ और ‘दिल्लगी’ जैसी फिल्में कीं। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘सीआईडी’ और ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में भी काम किया। उन्हें असली पहचान बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का किरदार निभाने  के बाद मिली।

यह भी पढ़ें – ब्रिज हादसे पर बोले Tejashwi Yadav – ‘पहले से ही आशंका थी, पुल का डिजाइन नहीं था सही’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है