देश में जितना ज़ोर मोदी सरकार ने Toilet बनाने पर दिया है उतना शायद ही किसी दूसरी सरकार ने दिया होगा। जगह जगह आपको Toilet मिल जाएंगे। लोगों को इन Toilet से काफी सुविधा होने लगी है। वहीं इन Toilet को बनाए जाने को लेकर लोग अब सरकार का पैसा बर्बाद करने में लगे हुए हैं। हमारा देश कितनी भी तरक्की क्यों न कर लें लेकिन कई लोग एक साथ बैठकर Toilet इस्तेमाल नहीं कर सकते, देश ही क्यों ऐसा तो विदेशों में भी नहीं होता। एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रह है जिसमें गांव में बने सामुदायिक शौचालय में बगैर दरवाजे के एक कमरे में चार बड़ी ‘Toilet Seat’ लगा दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रुधौली इलाके के कुदरहा ब्लॉक स्थित गौरधुंध गांव में हाल ही में एक कमरे में बेबी फ्रेंडली की जगह दो बड़े ‘Toilet Seat’ लगाने का मामला सामने आया था। ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब रुधौली ब्लॉक के धन्सा गांव में एक कमरे में चार बड़े Toilet Seat लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। गांव में बने सामुदायिक शौचालय में बगैर दरवाजे के एक कमरे में चार बड़ी Toilet Seat लगा दी गई। मामला गरमाया तो आनन-फानन में शीट को तोड़ दिया गया। अब उसकी जगह बेबी फ्रेंडली शीट और दरवाजा लगाने की तैयारी की जा रही है। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति मामले की जांच के लिए डीपीआरओ को आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक रुधौली ब्लॉक के धन्सा गांव स्थित सामुदायिक शौचालय में बिना पार्टीशन के एक कमरे में बड़े लोगों द्वारा प्रयोग की जाने वाली चार Toilet Seat लगा दी गई है। इस बाबत सहायक विकास अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने सफाई दी कि इसे बच्चों के लिए बनाया गया है। वीडियो वायरल हुआ तो चर्चा होने लगी कि बगैर दरवाजे के चार शीट वाले इस टायलेट का प्रयोग कौन और कैसे करेगा। अगर बच्चों के लिए बनाया गया है तो वह इतनी बड़ी शीट पर कैसे बैठेंगे।
शैलेंद्र ने बताया कि निर्माण संबंधी जो नक्शा उन्हें मिला था उसी के मुताबिक बनाया गया है। वीडियो वायरल होने पर जानकारी अधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में शाम को चारों शीट को तोड़ दिया गया। बताया गया कि अब वहां बच्चों वाला छोटा शीट (बेबी फ्रेंडली) लगाया जाएगा। वहीं प्रधान प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने तर्क दिया कि चार बच्चों के लिए शीट लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें – सर्दी के मौसम में UP वालों के लिए बुरी ख़बर,बढ़ने वाले हैं Beer के दाम
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है