नई दिल्ली: दीपावली-धनतेरस के ठीक पहले सोने का भाव आसमान छूता नजर आता है क्योंकि धनतेरस के दिन लोग सोने की काफी खरीदारी करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी संकट के मद्देनजर मार्केट शांत पड़ा हुआ है। अब धनतेरस में महज दो दिन शेष हैं लेकिन सोने चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 50501 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। बुधवार को यह 57 रुपये की गिरावट के साथ 50444 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 50350 रुपये का न्यूनतम स्तर और 50463 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सुबह दस बजे यह 81 रुपये की गिरावट के साथ 50420 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। फरवरी डिलीवरी वाला सोना भी 98 रुपये की गिरावट के साथ 50479 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 662 रुपये टूटकर 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि भारत में सोने की कीमतों में ‘करेक्शन’ से धनतेरस से पहले इसकी त्योहारी खरीद बढ़ सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,886 डॉलर प्रति औंस पर था।
बता दे की सोमवार को कोरोना वायरस की वैक्सीन की खबर आने से गोल्ड और सिल्वर में भारी बिकवाली देखने को मिली। निवेशक सोने में से पैसा निकाल कर स्टॉक मार्केट की तरफ बढ़ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि प्रॉफिट बुकिंग के कारण गोल्ड-सिल्वर में गिरावट आई, लेकिन लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसकी वैल्यू बरकरार है।