गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की तबीयत नासाज़, अस्पताल में करना पड़ा एडमिट

0
226

लोगों में जिस इंसान के नाम को लेकर दहशत होने लगती है वो इंसान आज गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के नाम से अपनी पहचान बना चुका है। लोगों को धमकाने और जेल से ही सुपारी देने वाले Lawrence Bishnoi की तबीयत कुछ नासाज़ चल रही है।

कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल वार्ड में एडमिट

इस वक़्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। Lawrence Bishnoi के वकीलों ने उसके पेट में इंफेक्शन होने की बात बताई हैं।

4 जुलाई से सावन के उपवास रख रहा है लॉरेंस बिश्नोई

वकीलों के मुताबिक, 4 जुलाई से Lawrence Bishnoi सावन के उपवास पर था। इस दौरान उसे पीलिया की शिकायत हुई, जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई और रात में उसे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा। जेल से अस्पताल ले जाने तक पूरे रास्ते में पुलिस का कड़ा पहरा था। अभी स्पेशल वार्ड में उसे डॉक्टरों को निगरानी में रखा गया है। बता दें कि गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार(10 जुलाई) देर रात बठिंडा जेल से फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वकीलों का दावा है कि बिश्नोई को बुखार भी है।

यह भी पढ़ें – जब Akshay Kumar किसी खास इंसान के कहने पर बन गए थे वेजिटेरियन

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है