दुनिया में बहुत तरह के लोग होते हैं, लेकिन कुछ होते हैं जिन्हें बैंगन (Baingan) का भरता बहुत-बहुत पसंद होता है और कुछ जिन्हें बैंगन भरता बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। ऐसे में आप चाहे किसी भी कैटगरी में क्यों न हों लेकिन, आपको Baingan भरता बनाने के लिए कुछ टिप्स जरूर ट्राई करने चाहिए जिससे कि Baingan Bharta चटपटा और स्वादिष्ट बने। आइए, जानते हैं कुछ कुकिंग टिप्स –
- Baingan को धोकर बीच में चीरा लगाकर दो भाग में काट दें।
- Baingan के अंदर चेक कर लें कि कहीं कोई कीड़ा तो नहीं।
- Baingan को भूनने से पहले इस पर तेल लगाना बिलकुल न भूलें ताकि इसका छिलका आसानी से उतर जाएं।
- Baingan भूनने के समय इसके जल जाने का डर बिल्कुल न करें।
- Baingan जितना ज्यादा जलेगा इसका स्वाद उतना ही बढ़िया आएगा।
- Baingan जब अच्छी तरह से भून जाएगा तो इसमें से स्मोकी खुश्बू आएगी।
- जब तक भरते से ‘स्मोकी’ (Smoky) वाली खुशबू नहीं आती, तब तक उसका मजा नहीं आता है।
- भरते में अगर मटर डालकर बनाया जाएं तो यह और भी स्वादिष्ट लगता है।
- भरता बनाते समय प्याज, लहसुन, हरी मिर्च और टमाटर का इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें – Kitchen Hacks: ‘Garlic’ स्टोर करने का गजब का तरीका
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है