आज कल हर इंसान इतना बिज़ी है कि किसी से मिल ही नहीं पाता है ऐसे में अगर आपको पता चले की Bollywood के स्टार साउथ के सितारों के घर जा रहे हैं और खाना खाते हुए वक़्त भी बीता रहे हैं तो थोड़ा अजीब सा लगता है। जब आम आदमी के पास ही वक़्त नहीं है तो स्टार्स की बात करना ही बेकार है। इन दिनों ‘आरआरआर स्टार’ Ram Charan Bollywood के सितारों की ख़ूब मेहमाननवाज़ी कर रहे हैं।
Ram Charan ने हाल ही में Salman Khan को अपने हैदराबाद स्थित घर पर आमंत्रित किया था। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई थी। Salman Khan हैदराबाद में फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग कर रहे हैं। तस्वीर में Salman Khan के अलावा पूजा हेगड़े और वेंकटेश दुग्गुबाती भी थे। अब Ram Charan के घर पर ‘Laal Singh Chaddha’ स्टार Aamir Khan पहुंचे। Ram Charan की पत्नी उपासना कोनिडेला ने Aamir Khan का अपने घर पर स्वागत किया। तस्वीर में तीनों खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं।
इस वक्त Aamir Khan फिल्म ‘Laal Singh Chaddha’ को लेकर व्यस्त हैं। ऐसी खबरें हैं कि वह ‘Laal Singh Chaddha’ के वीएफएक्स के सिलसिले में हैदराबाद पहुंचे थे। राम चरण और उपासना को जब पता चला कि Aamir Khan शहर में हैं तो उन्होंने उनको डिनर पर बुलाया। Ram Charan की पत्नी ने सलमान और Aamir Khan के साथ की दो अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं और बताया कि उन्होंन डिनर बहुत एंजॉय किया।
यह भी पढ़ें – इस शख़्स की दस्तक ने कार में बैठे Amitabh Bachchan को कर दिया ख़ुश
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है