Home Business Budget Session: वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए कही...

Budget Session: वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए कही ये बात

0

नया साल है पता नहीं इस बार महंगाई कौनसा गुल खिलाएगी यही बात आम जनता को परेशान कर रही है। अमीरों का क्या है उन्हें तो ज़्यादा फ़र्क़ पड़ता नहीं है लेकिन आम आदमी की जेब खाली होते देर नहीं लगती। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इसके बाद वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है और कल संसद में बजट 2023-24 पेश किया जाएगा। बजट सत्र के दूसरे दिन 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाएगा और इसके साथ ही देश के लिए आगे की आर्थिक दिशा और दशा क्या होगी, इसका खाका देश के सामने होगा।

Nirmala Sitharaman ने देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए कहा – देश की अर्थव्यवस्था 2023-24 में चालू वित्त वर्ष के 7 प्रतिशत की तुलना में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही थी। वित्तमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में बनी रहेगी ।

विदित हो कि आर्थिक सर्वे में मौजूदा वर्ष के देश के आर्थिक विकास का लेखाजोखा होता है, जिसे बजट से पहले पेश किया जाता है। इसी के आधार पर तय होता है कि पिछले एक साल के दौरान अर्थव्यवस्था कैसी रही? सदन में आर्थिक सर्वेक्षण को पेश करते हुए वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने बताया कि वित्तवर्ष 23-24 में GDP ग्रोथ 6-6.8 फीसदी रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें – फिल्म हिट होने के बाद कुछ इस अंदाज़ में ‘Pathaan’ ने किया फैंस को शुक्रिया

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Exit mobile version