एक वक़्त था जब फिल्म ‘The Kashmir Files’ को लेकर विवाद चल रहा था और अब फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर बवाल होना शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की Mamata Banerjee सरकार ने ‘The Kerala Story’ फिल्म को बैन कर दिया है। खुद Mamata Banerjee ने इस फिल्म पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करने वाला है। द केरल स्टोरी क्या है? यह भी एक गलत तरह से पेश की गई कहानी है।’
Mamata Banerjee ने इस मामले में विपक्षी दल सीपीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि वह इस मसले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। राज्य सचिवालय में ममता बनर्जी ने फिल्म पर बैन का ऐलान किया। इससे कुछ देर पहले ही उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर बंगाल पर भी एक फिल्म बनवा रही है और इसके लिए फंडिंग कर रही है।
Mamata Banerjee ने द केरल स्टोरी पर बैन का फैसला सुनाते हुए चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि राज्य में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग ना हो सके। उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लिया गया है। इस फिल्म के चलने से हेट क्राइम और हिंसा की घटनाओं की आशंका है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर चुप्पी साधने पर सीपीएम पर भी हमला बोला। ममता ने कहा कि सीपीएम तो भाजपा के साथ काम कर रही है। उसे इस फिल्म की आलोचना करनी चाहिए।
Mamata Banerjee ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि सीपीएम के लोग ही मुझे बताते हैं कि वे भाजपा के साथ काम कर रहे हैं। ममता ने कहा कि इस फिल्म में तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कहानी यहीं समाप्त नहीं होती। इन लोगों का अगला टारगेट बंगाल हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि अब ये लोग बंगाल को टारगेट कर सकते हैं। बंगाल फाइल भी बनाई जा सकती है।
Mamata Banerjee ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि बंगाल फाइल भी तैयार की जा रही है। पहले इन्होंने कश्मीर के लोगों का अपमान किया। फिर केरल के लोगों के साथ ऐसा हुआ। अब बंगाल की बारी है।’ बता दें कि द केरल स्टोरी को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है। हालांकि कई हस्तियां ऐसी हैं, जिन्होंने बैन का विरोध किया है। इनमें से ही एक शबाना आजमी भी हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि वह किसी भी फिल्म के बैन और बायकॉट के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस फिल्म का बायकॉट करना चाहते हैं, वे वैसे ही हैं जैसे ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी का बायकॉट करने वाले थे।
यह भी पढ़ें – मुस्लिमों को मिलने वाले 4 % आरक्षण को खत्म करने का फैसला पहले ही ले लेना चाहिए था : Amit Shah
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है