किसी भी पिता की बॉन्डिंग अपनी बेटी से ज़्यादा ही होती है। हर माता पिता अपने बच्चों की कामयाबी पर खुश ही होते हैं। इस वक़्त ऐसी ही खुशी बॉलीवुड एक्टर Farhan Akhtar को भी महसूस हो रही है। इस खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर सबके साथ शेयर भी किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये तस्वीरें Farhan Akhtar की बड़ी बेटी शाक्या के ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान की हैं, जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था।
एक्टर Farhan Akhtar फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से हैं, जो प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। Farhan Akhtar सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ जुड़े रहने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। इसी बीच एक्टर की कुछ तस्वीर चर्चा में आई हैं। इन फोटोज में वह अपनी एक्स वाइफ अधुना भबानी और पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ एक ही फ्रेम में नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस ख़ुशी के मौके पर उनकी दोनों मम्मियां भी साथ देखी गईं।
18 जुलाई को Farhan Akhtar ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बड़ी बेटी शाक्या के ग्रेजुएशन सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। इन तस्वीरों में पूरा परिवार एक ही फ्रेम में काफी खुश नज़र आ रहा हैं। पहली तस्वीर की बात करें तो उसमें उनका पूरा परिवार दिख रहा है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि जावेद अख्तर, उनकी पत्नी शबाना आज़मी के साथ उनकी पूर्व पत्नी हनी ईरानी यानी फरहान की मां, शाक्या की मां अधुना भबानी और शिबानी दांडेकर के साथ कई अन्य लोग भी नज़र आ रहे हैं। वहीं, इसमें एक वीडियो भी है, जिसमें शाक्या स्टेज पर कॉलेज की डिग्री लेती नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
एक तस्वीर में Farhan Akhtar अपनी पूर्व पत्नी अधुना और बेटी शाक्या के साथ पोज़ देते नज़र आए। वहीं, शाक्या अपने दादा जावेद अख्तर और दादी हनी के साथ भी पोज़ देती नज़र आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए Farhan Akhtar ने बेटी के लिए खास कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, ‘हमारी ग्रेजुएट शाक्या को बधाई… हमारे परिवार के लिए वहां पर मौजूद होना और इस उपलब्धि का जश्न मनाना बेहद गर्व की बात है। आगे दुनिया आपकी है।’
यह भी पढ़ें – Delhi Metro से सफर करते हैं तो ध्यान दें, Rajiv Chowk मेट्रो स्टेशन के इस गेट पर एंट्री/ एग्जिट बंद
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है