फैंस को पसंद नहीं आया शादी के बाद Athiya Shetty का फर्स्ट लुक,कह डाली ये बात 

0
220

Bollywood एक्ट्रेस और Suniel Shetty की बेटी Athiya Shetty क्रिकेटर KL Rahul से शादी करके अपने ससुराल जा चुकी हैं। ऐसे में सभी फैंस ये देखना चाहते थे कि शादी के बाद Athiya Shetty किस तरह दिखती हैं, किस तरह से वो सजती हैं। शादी के बाद हर एक्ट्रेस पहली बार खास तौर पर तैयार होकर सबके सामने आती है लेकिन Athiya Shetty का लुक देखकर सभी फैंस नाखुश नज़र आए।

शादी के बाद Athiya Shetty अपने पति KL Rahul के साथ सोमवार को डिनर डेट पर निकले थे। शादी के बाद पहला मौका था जब दोनों साथ आउटिंग पर गए थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने अथिया की तारीफ की है और लिखा है कि वह ग्लो कर रही हैं। वहीं कई लोग कमेंट्स नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों ने लिखा है कि Athiya Shetty को शादी के बाद कम से कम पहली बार नई दुल्हन की तरह दिखना चाहिए था।

शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के फर्स्ट लुक काफी चर्चा में रहे थे। अब जब वेडिंग के बाद Athiya Shetty का फर्स्ट लुक सामने आया तो लोगों को थोड़ी निराशा हुई। हालांकि सुनील शेट्टी की बेटी कैजुअल फंकी लुक में काफी प्यारी दिख रही थीं। कई लोगों ने उनकी तारीफ भी की लेकिन कुछ लोगों ने उनके लुक पर नेगेटिव कमेंट्स भी किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक ने लिखा है, कम से कम ट्रडिशन फॉलो करो, जो पति के लिए जरूरी है उसे तो पहन लो। इस पर किसी ने अथिया के फेवर में लिखा है कि जो उसके हबी के लिए इम्पॉर्टेंट होगा वो खुद बता देगा। एक और ने लिखा है, थोड़ा नई मैरीड जैसी बन लेती तो अच्छा रहता। एक ने लिखा है, यार थोड़ा तो इंडियनपना दिखाते। फॉरेनर्स के जैसा रहना खाना पीना पहनना सब कर ही दिया है। न्यूली वेड के जैसे आने में शरम आती है इनको।

यह भी पढ़ें – अब UP के गांवों में सबके सिर पर होगी अपनी छत,निर्माण कार्य होगा तेज़

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है