फिल्म ‘Sooryavanshi’ 2 अप्रैल 2021 को होगी रिलीज!
निर्देशक Rohit Shetty की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतज़ार रहता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ चलाने की इजाजत दे दी है, जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान होगा। तब से ही फैंस फिल्म ‘Sooryavanshi’ की रिलीज डेट का इंतज़ार कर रहे हैं।
निर्देशक Rohit Shetty के कॉप यूनिवर्स की फिल्म Sooryavanshi का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब तक Coronavirus के चलते सिनेमाघरों में सिर्फ 50 प्रतिशत सीटें ही बुक करने की इजाजत थी। ऐसे में अब सूर्यवंशी के फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है, हालांकि इस खुशखबरी पर थोड़ा संशय भी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म Sooryavanshi, 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। बता दें कि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। रिपोर्टस के मुताबिक, रोहित शेट्टी थिएटर के ओनर्स से बातचीत कर रहे हैं।
Rohit Shetty निर्देशित फिल्म Sooryavanshi पहले 24 मार्च 2020 को रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के चलते फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। ऐसे में अब फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर चर्चा की जा रही है। वहीं अभी तक इस बारे में भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि फिल्म थियेटर्स में रिलीज होगी, ओटीटी पर या फिर दोनों जगह। हालांकि 12 जनवरी 2021 को फिल्म का ट्रेलर अमेजन प्राइम पर भी रिलीज किया गया है।
सिंघम और सिम्बा के बाद रोहित के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म Sooryavanshi ही है, फिल्म में Akshay Kumar और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके साथ ही ‘सिंघम’ Ajay Devgn और ‘सिम्बा’ Ranveer Singh का भी फिल्म में कैमियो होगा।
यह भी पढ़ें: Guru randhawa के दिल पर चला ख़ंज़र
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है