फैन ने पूछा स्मार्ट लड़कों से क्यों नहीं पटती लड़कियां…Shah Rukh Khan ने बताई वजह

0
246

Bollywood के किंग ख़ान को कितने लोग पसंद करते हैं इस बात का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है। Shah Rukh Khan रोमांस के बादशाह हैं, इसमें कोई शक नहीं। उनकी फिल्मों से कई लोगों ने लड़कियों को ही नहीं उनके घरवालों तक को पटाना सीखा है। अब एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़का Shah Rukh Khan से पूछता है कि वह काफी स्मार्ट है लेकिन उससे लड़कियां नहीं पटती हैं, इसकी क्या वजह हो सकती है। शाहरुख ने इसका मजेदार जवाब दिया है।

आज भले ही Shah Rukh Khan का कोई भी दीवाना हो जाता हो लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड को पटाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ा था। Shah Rukh Khan जब रोमांटिक सीन देते हैं तो लड़कियों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। रियल लाइफ में भी उन्होंने प्यार पाने के लिए काफी पापड़ बेले और कामयाब रहे। कई यूथ्स Shah Rukh Khan को लव गुरु मानते हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें लड़के ने Shah Rukh Khan से मज़ेदार सवाल किया है। लड़का Shah Rukh Khan से बोलता है, मुझे लगता है कि मैं स्मार्ट हूं। ऐसा भी लगता है कि आपसे ज्यादा स्मार्ट हूं। लेकिन लड़कियां मुझे नहीं देखतीं। सुना है कि आजकल बड़े-बड़े लंगूरों को भी हूर मिलती है लेकिन मुझे नहीं मिलती।

Shah Rukh Khan ने जवाब देते हुए कहा-, ये बात मैं तुमको बता रहा हूं, मुझे बचपन में ही,मालूम पड़ गया था, जो बहुत ज्यादा स्मार्ट होते हैं न, लड़कियां उन्हें पूरी तरह नहीं देखतीं क्योंकि शरमा जाती हैं उनसे। अगर मेरे जैसा थोड़ा सा फटेहाल हो तो लड़कियां बहुत प्यार करती हैं। लड़कियों के दिल में एक ममता होती है तो जब भी ऐसा गुरबत जैसा चेहरा तो मन में आता है बेचारा शाहरुख… तुम्हारी यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो गई कि तुम ज्यादा स्मार्ट निकल गए।

यह भी पढ़ें – सहेलियों से अपनी तुलना करते हुए Priyanka Chopra ने कहा – उनके बच्चे 16-17 साल के हो गए

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है