फिर थाली से गायब हो सकती है ‘Onion’, जानें दाम बढ़ने की वजह
आम आदमी की थाली से एक बार फिर से Onion गायब होने वाला है। बेमौसम बरसात और बेलगाम होती पेट्रोल-डीजल की कीमतों का ही असर है कि बीते कुछ हफ्तों में Onion के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। जो Onion साल की शुरुआत में 25-30 रुपये किलो बिक रही थी, आज उसी प्याज के लिए 60 से 70 रुपये प्रति किलो चुकाने पड़ रहे हैं।
Corona महामारी के बीच Onion के बढ़ते भाव बहुत अधिक चिंता की बात है। इस समय बहुत से लोगों के पास जॉब नहीं है। ऐसे में प्याज की घटती सप्लाई और बढ़ती मांग के बीच Onion के भाव अभी और बढ़ सकते हैं। मार्च में कर्नाटक से सप्लाई आने के बाद ही भावों में कमी आ सकती है।
पिछले साल Maharashtra में अगस्त-सितंबर माह में हुई बारिश ने Onion की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया था। महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसानों को बहुत अधिक नुकसान हुआ। फसल खराब होने से मार्केट में सप्लाई घटने लगी, जिससे Onion की कीमतों में कमी नहीं आई, बल्कि यह लगातार बढ़ती जा रही हैं।
अब बाजार में Onion की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य में Onion Import 50-60 फीसदी कम हो गया है। जिसकी वजह से Mumbai, Pune और Thane में Onion की कीमतों में खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है। Onion retail prices में प्याज की कीमतें 50-60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा प्याज के थोक भाव भी 40-45 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ, Vashi APMC Market में Onion की सप्लाई तकरीबन 40 फीसदी कम हो गई है। यही कारण है कि खुदरा और थोक में प्याज के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही पुणे के गुलटेकड़ी मार्केट में हर रोज तकरीबन 170-220 ट्रक पहुंचते थे। फिलहाल केवल 70-80 Onion लदे ट्रक ही आ रहे हैं। यह लाल प्याज और सॉफ्ट Onion का पीक सीजन चल रहा है। लेकिन पिछले हफ्ते से ही प्याज की सप्लाई घट गई है। इस समय थोक में 10 किलो प्याज 300-400 रुपये में पड़ रहा है।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है