हल्की हल्की ठंड है ऐसे में सर्दियों में हरी साग- सब्जियों का सेवन सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। खासतौर पर जब हम मेथी, पालक, Bathua जैसी सब्जियों को दाल में डालकर बनाते हैं, तो इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं, हमें प्रोटीन और आयरन जैसे कई पोषक तत्व मिलते हैं। ‘Bathua dal’ बनाने की स्वादिष्ट रेसिपी आपके घर में भी सबको पसंद आएगी। आप ‘Bathua dal’ को रोटी या चावल के साथ ही नहीं खा सकते बल्कि आप इसे सूप की तरह भी पी सकते हैं।
सामग्री
- छिलके वाली उड़द दाल – 1 कप
- धुला और बारीक कटा Bathua – 2 कप
- बारीक कटी अदरक – 2 टी-स्पून
- बारीक कटी हरी मिर्च – 2
- हल्दी पाउडर – 1/2 टी-स्पून
- नमक – स्वादानुसार
- तड़के के लिए-आटा – 1 टेबल स्पून
- जीरा – 1 टी-स्पून
- बारीक कटा लहसुन – 2 टीस्पून
- साबुत लाल मिर्च – 1
- हींग पाउडर 1/4 टी-स्पून
- मिर्च पाउडर – 1/2 टी-स्पून
- देसी घी – 2 टेबल स्पून
इस तरह बनाएं ‘Bathua dal’
- Dal को साफ पानी से धोकर आधा घंटा थोड़े से पानी में भिगो दें फिर एक प्रेशर कुकर में दाल को पानी से निथार कर डालें।
- Bathua, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी पावडर, नमक और तीन कप पानी डालें।
- प्रेशर कुकर में एक सीटी आने के बाद आंच धीमी करें और तीन मिनट पका कर गैस बंद कर दें।
- तवे पर आटे को सूखा ही भूनें और आधा कप पानी में घोलकर दाल में मिला दें।
- दाल को फिर एक बार खुले कुकर में उबालें।
- अब एक चम्मच में घी गर्म करके जीरा डालें फिर लहसुन भूनें
- हींग पाउडर, साबुत लाल मिर्च, लाल मिर्च पाउडर डालकर दाल को छौंक लगा दें।
यह भी पढ़ें – World Pneumonia Day 2021: हो जाए निमोनिया तो न हों परेशान, करें ये उपाय
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है