बारिश भी नहीं रोक सकी Ashok Gehlot के इरादों को,जनता भी सुनती रही भाषण

0
210

कोई भी नेता अगर भाषण दे रहा हो और बारिश आने लगे तो नेता भी भाषण रोक देता है और जनता भी चली जाती है। तेज़ बारिश में शायद ही कोई भीगते हुए किसी नेता का भाषण सुन्ना पसंद करे। वहीं राजस्थान के CM Ashok Gehlot के भाषण को सुनने के लिए जनता ने बारिश की भी परवाह नहीं की। दरअसल राजस्थान के CM Ashok Gehlot शुक्रवार (31 मार्च) को संभाग स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करने अजमेर पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल सीएम के पहुंचते ही तेज़ बारिश हो गई। जिसकी वजह से एक बार तो अफरातफरी मच गई है। लेकिन गहलोत की अपील पर कार्यकर्ता डटे रहे। सीएम का भाषण सुनते रहे। इस दौरान सीएम गहलोत ने भी अपना भाषण जारी रखा।

बारिश के दौरान CM Ashok Gehlot छाता तानकर भाषण देते रहे। सोशल मीडिया पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक वीडियो शेयर की है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- पानी की बौछार हो या फिर फासीवादी सरकार… कांग्रेस का सत्य संघर्ष ना कभी रुका है… ना रुकेगा। अजमेर में आज जन-जन की आवाज़ सुमेर की तरह बुलंद हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश हो रही है और सामने जनता का हुजूम है। ऐसे में गहलोत भाषण देते रहे तो जनता भी सुनती रही।

मौसम का आलम ये था कि CM Ashok Gehlot समेत अन्य नेता जैसे ही मंच पर पहुंचे बूंदाबादी शुरू हो गई और कुछ देर में बारिश के साथ ओले गिरने लगे। सम्मेलन में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कुर्सियों को सिर पर रखकर बचाव किया। बारिश से बचने के लिए सम्मेलन समापन के बाद कार्यक्रम स्थल तथा सड़क किनारे लगे फ्लेक्स, बैनर आदि उखाड़ दिए तथा उन्हें ओढ़कर भीगने से बचने का जतन करते नज़र आए।

CM Ashok Gehlot ने कहा कि राहुल गांधी सच बोलने की सजा भुगत रहे हैं। राहुल गांधी ने संसद में अडानी को लेकर जो सवाल उठाए थे उससे व्यथित होकर मोदी सरकार ने प्रतिशोधात्मक कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रामक प्रचार कर आम जन को गुमराह कर रही है। बेरोजगारी, महंगाई और भुखमरी जैसे मुख्य मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटका रही है। केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से देश में लोकतंत्र खतरे में आ गया है और अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो रही है। राहुल गांधी ने संसद में सेल कंपनी में 20 हजार करोड़ का निवेश किसका है यह पूछा था? जिसका जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी के खिलाफ निंदनीय कार्यवाही की है। विपक्ष एवं कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और भाजपा नीत केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा।

यह भी पढ़ें – Parineeti-Raghav की शादी तय! पति और बेटी संग भारत लौटीं Priyanka Chopra

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है