मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन मतलब 1 करोड़ 10 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। इस दौरान काजोल ने 11 लाख फॉलोअर्स होने पर अपने फैंस को शुक्रिया कहा है। काजोल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से बात भी की है।
View this post on Instagram
लाइव आकर फैंस बात करने के दौरान काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म और ऑनलाइन डेब्यू फिल्म त्रिभंगा के बारे में बताया है कि फिल्म के जनवरी में रिलीज किए जाने की उम्मीद है। काजोल के फैंस लंबे समय से उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं और इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ऑनलाइन पर डेब्यू करेंगी।
A story about three women who dance to their own beat, #Tribhanga shows you the perfection in imperfection. @mipalkar @tanviazmi @renukash and I can’t wait to show you our world!💃💃💃 @ajaydevgn @ADFFilms @Banijayasia @sidpmalhotra @ParagDesai @NegiR @deepak30000 pic.twitter.com/9kZ1GoAj73
— Kajol (@itsKajolD) July 16, 2020
काजोल और चॉप्स्टिक की लीड एक्टर मिथिला पाल्कर के अलावा रेणुका शहाणे भी अहम भूमिका में हैं। रेणुका इसे निर्देशित भी कर रही हैं। साथ ही तन्वी आज़मी और कुणाल राय कपूर भी फिल्म में नज़र आने वाले है। वहीं, प्रोडक्शन में अजय देवगन फिल्म्स के अलावा और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की एल्कमी फ़िल्म भी शामिल होगी।