मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री गुल पनाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं गुल अपने फैंस के लिए हमेंशा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर और विडियो साझा करती रहती हैं। इन दिनों अभिनेत्री का एक विडियो काफी सुर्खियों में हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो में एक्ट्रेस अनोखे अंदाज में साड़ी में पुश अप्स लगाती नजर आ रही हैं। गुल पनाग ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई है। हालांकि, इसके बावजूद भी वह आराम से पुश अप्स करते हुए वर्कआउट कर रही हैं। गुल पनाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कभी भी, कहीं भी।
View this post on Instagram
गुल पनाग के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर भी पुश अप्स लगाए थे। जिसका वीडियो उन्होंने फैन्स के साथ साझा किया था।
गुल पनाग के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में दिखाई दी थीं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।