Amitabh Bachchan ने किया अनुष्का और विराट को लेकर पोस्ट
बॉलीवुड में यूँ तो काफी सितारे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं पर सदी के महानायक कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता Amitabh Bachchan सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। इस बीच अमिताभ का एक instagram पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। यह पोस्ट उन्होंने Anushka Sharma और Virat Kholi को लेकर किया है।
Amitabh Bachchanने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा। ‘रंग अभी तक उतरा नहीं और त्योहार के चुटकुले बंद नहीं हुए।’
“अनुष्का शर्मा और विराट को पूरा सम्मान देते हुए..
अंग्रेजी: Anushka has a huge apartment
हिन्दी: अनुष्का के पास विराट खोली है।”
IPL 2021: इन दो तेज गेंदबाजों ने CSK से मिले ऑफर…
इस पोस्ट पर आम लोग के साथ सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेता मनीष पॉल ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘हाहाहा सर, तुसी कमाल करत हो।’ साथ ही फैन्स भी अमिताभ के सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Amitabh Bachchan अपनी नई फिल्म चेहरे में नजर आएंगे। इस फिल्म में Amitabh Bachchanके साथ होंगे इमरान हाशमी, अनु कपूर और रिया चक्रवर्ती। ये कलाकार भी आएंगे अहम भूमिकाओं में नजर। फिल्म पहले 9 अप्रैल को होनी थी रिलीज, लेकिन अब किसी वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई है। हाल ही में अमिताभ ने फिल्म गुड बाय का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें उनके साथ साउथ की फेम रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है