शाहरुख खान की पार्टी में Emraan Hashmi को नहीं आया मज़ा, पार्टी से आते ही कही ये बात 

0
256

Bollywood में एक्टर हो या एक्ट्रेस किंग खान की पार्टी की तारीफ करते हुए आपको नज़र आ ही जाएंगे। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पार्टी में जाना ही पसंद नहीं है। पार्टी न पसंद करने वालों में एक्टर Emraan Hashmi का नाम भी शामिल है। इस वक़्त Emraan Hashmi फिल्म टाइगर 3 में अपनी ज़बरदस्त  परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में Emraan Hashmi का नेगेटिव रोल है, लेकिन फिर भी उन्हें खूब तारीफ मिल रही है। बता दें कि इमरान कुछ दिनों पहले शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में गए थे, लेकिन शायद उन्होंने वहां ज्यादा एंजॉय नहीं किया।

मैं ड्रिंक नहीं करता और यही सबसे बड़ी दिक्कत है

Emraan Hashmi से शाहरुख खान की पार्टी के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह पार्टीज़ ज़्यादा पसंद नहीं करते हैं और इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है। Emraan Hashmi ने शाहरुख की पार्टी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं पार्टीज़ का बड़ा फैन नहीं हुआ करता पहले से। पता नहीं क्यों। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं ड्रिंक नहीं करता और यही सबसे बड़ी दिक्कत है और मैं फिल्म इंडस्ट्री की ज़्यादा बात नहीं करता।’ Emraan Hashmi ने यह भी कहा कि वह 12 बजे के बाद नहीं जगते हैं और सुबह 6:30 बजे या 7 बजे तक उठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह महामारी के बाद अब और डिसिप्लिन हो गए हैं और उन्हें ये लाइफस्टाइल पसंद भी आ रही है।

मैं झूठ नहीं बोल सकता, मेरे फेस पर सब दिखता है

इतना ही नहीं Emraan Hashmi ने यह भी बताया कि वह फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी नहीं जाते हैं क्योंकि फिर बाहर आकर तारीफ करनी पड़ती है। मुझे पसंद नहीं तो मैं झूठ नहीं बोल सकता। मेरे फेस पर सब दिखता है। विलेन का किरदार निभाने को लेकर सवाल किए जाने पर Emraan Hashmi ने कहा कि वह पहले सोच में पड़ गए थे कि विलेन का किरदार निभाएं या नहीं क्योंकि भले ही उन्होंने पहले ग्रे किरदार निभाएं हैं, लेकिन विलेन नहीं बने कभी। मैं बहुत कन्फ्यूज था क्योंकि जब आप विलेन शब्द सुनते हैं तो आपके दिमाग में कुछ अलग इमेज बन जाती है। लेकिन फिर किरदार की पूरी डिटेल समझने के बाद मैंने फिर हां कह दिया।

यह भी पढ़ें – MP Assembly Elections 2023 : मध्य प्रदेश में Voting के बीच हिंसा जारी, बूथ पर सुरक्षा बढ़ाई

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है