पुलिस और मुकदमेबाज़ी से हर इंसान ही घबराता है, कुछ ऐसी ही घबराहट इस वक़्त यूट्यूबर Elvish Yadav को भी हो रही है। सांपों के ज़हर सप्लाई के मामले में फंसे Elvish Yadav की तबीयत अचानक खराब हो गई है। ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें डेंगू, मलेरिया और सीबीसी की जांच लिखी है। साथ ही एल्विश को बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।
तबीयत खराब होने की वजह से पुलिस पूछताछ में शामिल नहीं हुए Elvish Yadav
गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में Elvish Yadav का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश की तबीयत ठीक ना होने की वजह से अब तक पुलिस की पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं। बता दें कि उन्हें मंगलवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था, जिसके लिए पुलिस उनका इंतज़ार करती रही।
सभी आरोपों से इनकार कर रहे हैं Elvish Yadav
इस मामले में नोएडा पुलिस ने बीते दिनों Elvish Yadav से पूछताछ की थी। उससे करीब 50 सवाल पूछे गए थे। नोएडा पुलिस ने उसे सेक्टर 20 थाने में बुलाया था, जहां पर पूछताछ हुई। सूत्रों के अनुसार, अभी कई और सवाल-जवाब किए जाने बाकी हैं। Elvish Yadav और गिरफ्तार किए गए अन्य पांच आरोपियों को अब आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करवाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, Elvish Yadav पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने में थोड़ा-बहुत हिचक भी रहा था। उसने सभी आरोपों से इनकार किया है।
फाजिलपुरिया ने भी सफाई देते हुए कहा – हमारे गाने में गन भी होती हैं
वीडियो में सांपों के होने पर भी फाजिलपुरिया ने भी सफाई दी है। हमारे गाने में गन भी होती हैं। फेक करेंसी भी होती है। शराब भी होती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम उसकी सप्लाई करते हैं। ये सब प्रोडक्शन यूनिट की तरफ से होता है। इंटरनेट पर एक्जोटिक सापों के साथ हजारों वीडियो हैं। अगर सांपों के साथ वीडियो बनाना गलत है तो इन्हें पालने ही क्यों दिया जाता है।
केस में बड़ा मोड़ आया सामने
रेव पार्टी और सांपों के जहर की सप्लाई के आरोपों से घिरे Elvish Yadav के मामले में बड़ा मोड़ आया है। सूत्रों के मुताबिक, नोएडा पुलिस की पूछताछ में एल्विश यादव ने बताया कि सांपों का अरेंजमेंट बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया अपनी शूटिंग के लिए करता था। हालांकि, उनसे पुलिस की पूछताछ बाकी है।
यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: Mannara Chopra ने ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ को कहा ‘बंदर’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है