Big Boss OTT विजेता Elvish Yadav के चर्चे तो पहले भी होते थे वहीं इस वक़्त Elvish सांप के चक्कर के चर्चा में आ गए हैं। नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के दर्ज FIR में OTT Big Boss विजेता Elvish Yadav का भी नाम है। नोएडा पुलिस कई टीम मुंबई, नोएडा और गुरुग्राम पहुंची है।
3 नवंबर को सलमान खान के साथ नज़र आए Elvish Yadav
3 नवंबर की रात को Big Boss में सलमान खान के साथ Elvish Yadav और मनीषा रानी को देखा गया। दोनों ही अपने गाने के प्रमोशन पर गए थे। हालांकि इसकी शूटिंग कब हुई ये जानकारी नहीं है। बता दें कि नोएडा पुलिस ने Elvish Yadav और 5 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचना और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराएं लगाई हैं। पुलिस ने 5 सपेरों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने 1 प्लास्टिक की बोतल में भरा लगभग 20MM स्नेक वेनम मिला है। सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप, जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप, एक रेट स्नैक सांप मिले।
Elvish Yadav ने सीएम योगी से लगाई गुहार
तमाम आरोपों के बाद एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर पूरे मामले में स्पष्टीकरण दिया है। एल्विश ने वीडियो जारी कर कहा, “जो खबरें मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, वो बेबुनियाद हैं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट नहीं है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया मेरा नाम खराब ना करे, जो भी आरोप लग रहे हैं, उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ें – Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप ने मचाया आतंक, भारत में लगे तेज़ झटके से सहमे लोग
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है