महंगाई के इस वक़्त में कोई बेरोज़गार हो जाए तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है। Twitter में काम करने वाले अब बेरोज़गार होने वाले हैं। Twitter के मालिक अब Elon Musk बन गए हैं और उसके बाद से ही कंपनी के कर्मचारियों के लिए बुरे दिन आते दिख रहे हैं। Elon Musk ने सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई सीनियर अधिकारियों को हटा दिया था। अब कहा जा रहा है कि Elon Musk 3,000 और कर्मचारियों को कंपनी से अलग करने की तैयारी में हैं।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ट्विटर के आधे कर्मचारियों को निकालना चाहते हैं। इन कर्मचारियों की संख्या 3,700 के करीब है। इन एंप्लॉयीज को इस सप्ताह के अंत तक नौकरी से निकाले जाने की जानकारी दे दी जाएगी। अब तक इस बारे में Elon Musk या ट्विटर की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ट्विटर पर एक यूजर की ओर से छंटनी के सवाल पर Elon Musk ने कहा था कि ऐसी बातें गलत हैं। लेकिन Elon Musk की इस बात पर लोग इसलिए भरोसा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके इनकार के बाद भी सीईओ पराग अग्रवाल, लीगल ऐंड पॉलिसी हेड विजय गड्डे समेत पूरे बोर्ड को ही हटा दिया गया है। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही यह कदम उठाया था।
इसके अलावा Elon Musk ने इंजीनियरों को लेकर बेहद सख्त नियम लागू करते हुए सप्ताह में हर दिन 12 घंटे काम करने का फरमान जारी किया है। इसके अलावा ट्विटर की वर्क फ्रॉम एनिवेयर की सुविधा को भी Elon Musk ने खत्म कर दिया है। टेस्ला की तरह ही Elon Musk जल्दी ही ट्विटर के सभी कर्मचारियों से ऑफिस आकर काम करने को कह सकते हैं। कुछ महीने पहले ही टेस्ला के कर्मचारियों को लेकर Elon Musk ने आदेश दिया था कि अब उन्हें ऑफिस आकर काम करना होगा। ऐसा न करने वाले लोगों को नौकरी से निकालने की चेतावनी भी दी गई थी। वर्क फ्रॉम ऑफिस पॉलिसी को लागू करते हुए Elon Musk ने जो मेल किया था, उसका शीर्षक ही था, ‘रिमोट वर्क अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।’
Elon Musk ने इससे आगे लिखा था, ‘जो भी रिमोट लोकेशन से काम करना चाहते हैं, उसे अब कम से कम सप्ताह में 40 घंटे ऑफिस आकर काम करना होगा। ऐसा नहीं होता तो उसे टेस्ला से जाना होगा।’ अब तक ट्विटर को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन कयास हैं कि टेस्ला मॉडल यहां भी लागू हो सकता है।
यह भी पढ़ें – इस तारीख़ को होगा Gujarat में Election, 8 दिसंबर को आएगा नतीजा
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है