अभी तक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Audio-Video Call फीचर मिलता है वहीं अब Twitter पर भी ऐसी ही सुविधा मिलने वाली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर यूज़र जल्द ही बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे। Twitter इंक के मुख्य कार्यकारी Elon Musk ने मंगलवार (9 मई) को इसका ऐलान किया।
Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाली कॉल और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सहित नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। पिछले साल ही मस्क ने “ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप” के लिए योजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स और भुगतान जैसी विशेषताएं शामिल होंगी।
Elon Musk ने कहा कि बुधवार से Twitter पर एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का एक संस्करण उपलब्ध होगा, लेकिन यह नहीं बताया कि कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं। Twitter ने इस सप्ताह ये भी कहा कि वह कई वर्षों से निष्क्रिय पड़े खातों को हटाकर और उसे संग्रहित कर सफाई प्रक्रिया शुरू करेगा। बता दें कि Twitter पर कॉल फीचर आने से यह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मेटा के सोशल मीडिया एप्लिकेशन, फेसबुक और इंस्टाग्राम की कतार में आ जाएगा, जहां पहले से ही ऐसी सुविधा उपलब्ध है।
Elon Musk ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकें।” मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ऐप के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को थ्रेड में किसी भी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – UP Nikay Chunav 2023 : UP में निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है