पश्चिम बंगाल चुनाव: बीजेपी ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। शाह ने इसे सिर्फ घोषणापत्र नहीं बीजेपी का संकल्प पत्र बताया। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं।
बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी बातें
सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
सीमा सुरक्षा कड़ी करने का वादा
मछुआरों को हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपये
पहली कैबिनेट में लागू होगा सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट
बिना इजाजत के मनाए जाएंगे हर धर्म की त्यौहार
बेटियों के लिए केजी से पीजी तक पढ़ाई फ्री
भूमिहीन किसानों को हर साल मिलेगी 4 हजार रुपये की मदद
सोनार बांग्ला फंड की करेंगे शुरुआत
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ
बीजेपी स्कीम पर चलती है और टीएमसी स्कैम पर- PM मोदी
बीजेपी अपने चुनावी घोषणापत्र के जरिए सभी वर्गों को साधने की कोशिश कर रही है। साथ ही साथ सीएए को लेकर भी बीजेपी ने अपना रुख पहले से ही स्पष्ट कर रखा है। अमित शाह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे और जनता की उम्मीदों को कैसे पूरा करेंगे। अमित शाह ने कहा कि ये महज चुनावी घोषणापत्र नहीं है ये दुनिया के सबसे बडे दल का संकल्प है
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है