Tejashwi Yadav के घर समेत 24 ठिकानों पर ED की रेड

0
184

आरजेडी सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रेलवे में लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार (10 मार्च) को बिहार के डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav के दिल्ली स्थित आवास समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली के अलावा एनसीआर, पटना, रांची और मुंबई में रेड की गई है।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत अन्य आरोपी हैं। आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना के पटना स्थित आवास पर भी केंद्रीय एजेंसियां जांच के लिए पहुंची हैं। ईडी ने इस केस में Tejashwi Yadav पर भी शिकंजा कसा है। उनके दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास पर भी रेड मारी गई है। ईडी की टीम घर की तलाशी ले रही है। इसके अलावा उनकी तीन बहनों के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। गाजियाबाद स्थित लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर पर ईडी की टीम ने तलाशी ली। बता दें कि इसी हफ्ते सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ की थी।

रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 15 मार्च को सुनवाई करने वाली है। अदालत ने लालू परिवार को इस दिन अदालत में हाजिर होने के लिए कहा है। इससे पहले जांच एजेंसियां आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने में जुटी है।

पटना में केंद्रीय एजेंसियों ने आरजेडी से पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर भी सर्च अभियान चलाया है। दोजाना और उनका परिवार भी घर के अंदर मौजूद है। उनका भी लैंड फॉर जॉब मामले में नाम आने की बात कही जा रही है। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा भी उनके खिलाफ दबिश दिए जाने की खबर है।

यह भी पढ़ें – H3N2 वायरस से बढ़ रहा ख़तरा, हरियाणा और कर्नाटक में हुईं मौतें

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है