नहीं थम रहा Turkey में भूकंप का कहर, 5वें बड़े झटके से सहमे लोग

0
302

कुदरत की मार कभी भी किसी पर पड़ सकती है। इस वक़्त Turkey और Syria में हुई तबाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। यहां के लोगों में भूकंप से आई भीषण तबाही के निशान अभी भी हरे हैं। इस भयावह प्राकृतिक आपदा में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। Turkey में भूकंप का पांचवा बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का असर तुर्की के पूर्वी इलाके में ज्यादा हुआ है।

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, Turkey और Syria में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 4,600 लोग मारे गए हैं। व्यापक तबाही के बीच मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है। उधर, भारत ने अब तक भूकंप प्रभावित Turkey में दो बचाव दल भेजे हैं। वहीं सीरिया में भूकंप के बाद दर्दनाक हादसे सामने आ रहे हैं। एक महिला ने मलबे में दबने के बाद बच्चे को जन्म दिया और फिर उसकी मौत हो गई।

यह जानकारी भी सामने आई है कि Turkey और Syria में पहले भूकंप के बाद 100 से ज्यादा बार आफ्टरशॉक महसूस हुए। इसमें तीन आफ्टरशॉक की तीव्रता 7.5, 6 और 5.8 तक रही। एक्सपर्ट्स ने बताया कि आफ्टरशॉक कई बार बेहद शक्तिशाली होते हैं। ऐसी आशंका है कि इन आफ्टरशॉक का सिलसिला अगले एक हफ्ते तक रह सकता है। हालांकि इनकी क्षमता धीरे-धीरे कम हो रही हैं। बता दें कि सोमवार को Turkey और Syria में आए शक्तिशाली 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दोनों देशों के कई शहरों में 100 से अधिक बार आफ्टरशॉक महसूस हुए। पहला आफ्टरशॉक भूकंप के करीब 9 घंटे बाद आया। इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई थी। इसी तरह कई आफ्टरशॉक आए। अन्य शक्तिशाली आफ्टरशॉक की तीव्रता 6 और 5.8 तक रही।

भूकंप से प्रभावित Turkey में आपदा राहत प्रतिक्रिया की घोषणा के कुछ घंटों बाद, भारतीय सेना ने क्षेत्र में प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक फील्ड अस्पताल तैयार किया है। आगरा स्थित आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी है। मेडिकल टीम में आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीमों के अलावा अन्य मेडिकल टीमों को शामिल करने के लिए क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट टीमें शामिल हैं। टीमें 30 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, कार्डिएक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस हैं।

Turkey में भूकंप के बाद अस्पतालों में भीड़ काफी बढ़ गई है। बचावकर्मियों ने कहा है कि तनावपूर्ण माहौल के बीच चिकित्सा केंद्रों पर घायलों की लंबी कतारे हैं। SAMS चिकित्सा संगठन के अनुसार, प्रसूति अस्पतालों सहित कुछ स्पेशल सुविधाओं के अस्पतालों को भी घायलों के लिए खाली कराया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तुर्की को मदद दी जा रही है। C17 विमान के जरिए 50 से अधिक एनडीआरएफ कर्मी, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड, ड्रिलिंग मशीन, राहत सामग्री, दवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं और उपकरण अदाना, तुर्की पहुंचाए गए। जबकि, दूसरा विमान प्रस्थान के लिए तैयार हो रहा है।

Turkey के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने विनाशकारी भूकंप को एक ऐतिहासिक आपदा बताया और कहा कि अधिकारी वह सब कर रहे हैं जो वे कर सकते थे। उन्होंने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। उन्होंने कहा, “हर कोई अपने दिल और आत्मा से राहत कार्य में लगा है। हालांकि सर्दी का मौसम और रात के दौरान भूकंप आने से चीजें और मुश्किल हो जाती हैं।” उन्होंने कहा कि 45 देशों ने खोज और बचाव प्रयासों में मदद करने की पेशकश की है।

अधिकारियों ने कहा कि कम से कम चार तुर्की हवाई अड्डे क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे के नीचे फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि तुर्की में 6,200 से अधिक इमारतें ढह गई हैं।

यह भी पढ़ें – आज 2 से 4 बजे के बीच सूर्यगढ़ फोर्ट में Kiara Advani और Sidharth Malhotra लेंगे फेरे

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है