Earthquake कहिए या भूकंप, इसका नाम सुनकर वो लोग शायद ज़्यादा डरते हैं जिन्होंने भूकंप के बाद तबाही देखी है। वहीं हल्के झटके महसूस करके सब हंसते हुए ही दिखते हैं कि हमें भी भूकंप के झटके महसूस हो गए। शायद ये नहीं जानते हैं कि अगर कभी तेज़ भूकंप आ गया तो सबकी रूह कांप जाएगी। 21 मार्च की रात हिंदुकुश क्षेत्र में आए भूकंप के झटके Delhi-NCR तक महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
Delhi-NCR क्षेत्र में मंगलवार की रात लोगों में दहशत देखी गई। Delhi, गाजियाबाद, फरीदाबाद आदि में लोगों ने भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए। इस दौरान सभी लोग भूकंप को लेकर अपने अनुभव बयान करते रहे। लोगों को अपने घर की इमारत हिलती हुई सी लगी। भूकंप थमने के बाद भी लोग अपने घरों में जाने से बचते रहे। वहीं, राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक इसका भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फायजाबाद में था।
भूकंप का केंद्र ज़मीन की सतह से 156 किलोमीटर नीचे था और इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.6 आकी गई है। भूकंप आने का समय रात के 10 बजकर 17 मिनट रहा। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि केंद्र दूर होने के बावजूद Delhi-NCR तक उसके झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके के बीच परिवार समेत लोग घरों से बाहर निकले लोग या सड़क पर बने पार्क की तरफ दौड़े या फिर अपार्टमेंट और कालोनी में रहने वाले लोग अपने-अपने यहां बने पार्क की तरफ बाहर निकले। यह सिलसिला करीब 10 से 15 मिनट तक झटके रुकने के बाद भी चलता रहा।
स्मार्ट सिटी में रात दस बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके करीब दो मिनट तक महसूस किए गए। इसको लेकर लोग सहम गए। ग्रेटर फरीदाबाद में लोग बहुमंजिला सोसायटियों से नीचे उतर आए और करीब आधा घण्टे तक बाहर ही खड़े रहे। कई जगह लोगों में भगदड़ जैसे हालत बन गए। लिफ्ट के जरिये नीचे उतरने की होड़ मच गई। ग्रेटर फरीदाबाद में भूकंप के झटकों को लेकर लोगों में काफी दहशत रही।
यह भी पढ़ें – Delhi Budget: Delhi में जल्द दौड़ेंगी ‘मोहल्ला बसें’, सरकार लाई ‘मोहल्ला बस योजना’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है